Collector Angry At Fertilizer Distribution Officer, Said You Have Become Bigger Than The Government – Damoh News – Damoh News:खाद वितरण अधिकारी पर भड़के कलेक्टर, बोले

अधिकारी को फटकार लगाते कलेक्टर
विस्तार
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने खाद वितरण अधिकारी की लापरवाही पर उसे जमकर फटकार लगाई। कहा कि आप सरकार से बड़े हो गए हैं, जो नियमों का पालन नहीं करेंगे। किसानों की शिकायत पर कलेक्टर निरीक्षण करने पथरिया खाद गोदाम पहुंचे थे।
दरअसल गुरुवार दोपहर राजस्व संबंधी बैठक करने के लिए कलेक्टर कोचर पथरिया पहुंचे थे। यहां ग्रामीण क्षेत्र से आए कई लोग अपनी शिकायतें लेकर उनके पास पहुंच गए। इसमें कुछ किसान भी शामिल थे। किसानों ने बताया कि सरकारी डबल लॉक वेयरहाउस से खाद नहीं मिल रहा है। बताया जाता है कि स्टॉक में खाद नहीं है। किसानों की बात सुनने के बाद कलेक्टर सीधे वेयरहाउस पहुंचे। उन्होंने देखा कि वेयरहाउस में खाद का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और बाहर किसान परेशान हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें एक बोरी खाद दिया गया था, लेकिन डायरी में दो बोरी की एंट्री की है। किसी किसान की डायरी में सील नहीं लगी थी। इस तरह की कई लापरवाही सामने आई।
इस पर कलेक्टर कोचर जिला खाद वितरण अधिकारी इंद्रपाल सिंह राजपूत पर गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि जब शासन के निर्देश हैं कि डबल लॉक वेयरहाउस से सिंगल लॉक यानी सहकारी समितियां तक खाद पहुंचना है तो फिर आप क्यों नहीं भेज रहे। इस पर अधिकारी राजपूत ने बहानेबाजी करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि समितियां नहीं ले रहीं। इस पर कलेक्टर ने कहा कि क्या आपने कभी मुझे बताया कि समितियां खाद लेने से मना कर रही हैं। आप इस तरह की गलत जानकारी ना दें, अब आप छुट्टियां मनाइए। इसके बाद कलेक्टर अधिकारी को फटकारते हुए वहां से बाहर आ गए और उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।
बता दें कि दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर बड़े ही शांत स्वभाव से लोगों की बात सुनते हैं और जनहित से जुड़ी हर समस्या के लिए तत्काल एक्शन लेते हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी बना रखा है, टोल फ्री नंबर भी है। उनके पास जनहित से जुड़ी शिकायत पहुंचने पर वे तत्काल संबंधित विभाग को निर्देशित करते हैं और उस पर एक्शन होता है। पहली बार कलेक्टर कोचर को सार्वजनिक रूप से किसी अधिकारी को इस तरह फटकारते हुए देखा गया है।

Comments are closed.