Collector Ordered Investigation Of The Fire Incident In Kamalaraja Hospital – Gwalior News मध्यप्रदेश By On Mar 18, 2025 0 यह भी पढ़ें ‘Stood tall amidst pigmies’: Ex-Pakistan… Dec 17, 2024 Haryana Budget: किसानों को नकली बीज व कीटनाशकों से बचाने के… Mar 18, 2025 ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में लगी आग की घटना को लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जांच के निर्देश दिए हैं। रविवार रात अस्पताल में आग लगने के बाद सभी मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया था। गनीमत रही थी कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें: कबाड़ से बना डेढ़ टन का हाथी, सौ फीट तक फेंकेगा रंग गुलाल वहीं, अब कलेक्टर रुचिका चौहान ने अग्नि दुर्घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है। साथ ही घटनाक की जांच के बिंदु भी निर्धारित किए हैं। जांच दल पांच दिन में घटना की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिन अधिकारियों को जाँच दल में रखा गया है, उनमें एसडीएम झांसी रोड- विनोद सिंह, सीएसपी इंदरगंज- रॉबिन जैन, अधीक्षक जयारोग्य अस्पताल- डॉ. सुधीर सक्सेना, सीएमएचओ- डॉ. सचिन श्रीवास्तव, उपायुक्त एवं फायर ऑफिसर नगर निगम- अतिबल सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री, ईएंडएम लोक निर्माण विभाग- आयुषी सचान और असिस्टेंट इंजीनियर, विद्युत सुरक्षा – आर. एस. वैश्य शामिल हैं। ये भी पढ़ें: एमपी में दो साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव, कल से 3 दिन बारिश का अलर्ट,आज भी छाएंगे बादल होगी बूंदाबांदी इन बिंदुओं पर होगी जांच आग लगने का मूल कारण और यह सर्वप्रथम कहां से प्रारंभ हुई। आगजनी की घटना से कितनी शासकीय-अशासकीय सम्पत्ति प्रभावित हुई। हॉस्पिटल में फायर फाइटिंग सिस्टम और उससे संबंधित उपकरणों की व्यवस्था थी या नहीं। क्या स्टाफ फायर फाइटिंग के लिए प्रशिक्षित है। हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा विद्युत सुरक्षा संबंधी प्रमाण-पत्र सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त किया गया था अथवा नहीं और विद्युत सुरक्षा संबंधी इंतजाम किए गए थे या नहीं। आगजनी में हुए प्रभावित नुकसान की जानकारी। आगजनी की घटना के लिए कौन-कौन जिम्मेदार है। Source link Like0 Dislike0 26034700cookie-checkCollector Ordered Investigation Of The Fire Incident In Kamalaraja Hospital – Gwalior Newsyes