Collector Rishav Gupta Received The Excellence Award For Innovation In The Field Of Education – Khandwa News
सूची के अनुसार, देवास कलेक्टर के रूप में कार्यरत रहते हुए ऋषव गुप्ता ने स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की थी। उनके इस नवाचार को शिक्षा और मानव संसाधन विकास श्रेणी में सराहना मिली है, जिसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार में उन्हें 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लू का असर, 44 डिग्री पहुंचा दिन का पारा, अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि ऋषव गुप्ता द्वारा किया गया नवाचार विद्यार्थियों की शिक्षा प्रणाली को डिजिटल और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उनके साथ ही प्रदेश के अन्य 13 अधिकारियों को भी यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा यह सम्मान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: आठ साल की बच्ची से उसके घर में दुष्कर्म, युवक ने तलघर में बंद किया, बेटी की चीखें सुनकर पहुंची मां
वर्तमान में खंडवा कलेक्टर के पद पर कार्यरत ऋषव कुमार गुप्ता अपनी कार्यशैली और जनहित में किए जा रहे नवाचारों के लिए लगातार चर्चा में रहते हैं। देवास से खंडवा स्थानांतरण के बाद भी वे जिले में सार्वजनिक सेवाओं को प्रभावी और सुलभ बनाने की दिशा में सक्रिय हैं। यही नहीं, वे इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, जहां उन्होंने शहर के स्मार्ट विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया था।

Comments are closed.