Collector Strictly Said, Work Honestly, Public Work Should Come First – You Are The Public Servant. – Jhunjhunu News – Jhunjhunu:जनसुनवाई में अधिकारियों पर कलेक्टर सख्त, कहा

जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंंचे लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झुंझुनू कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने गुरुवार को छावसरी ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बिजली कि समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता का काम होना चाहिए, हाउ एनी कंडीशन… कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। जनता के काम पहले होने चाहिए..यू आर द पब्लिक सर्वेंट। कलेक्टर के सख्त अंदाज को देखकर ग्रामीणों ने कहा कलेक्टर हो तो ऐसा।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने कम पट्टे वितरण करने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा 18 हज़ार की आबादी पंचायत में पट्टों की संख्या 200 के लगभग है। इनको बढ़ाए, ताकि पंचायत का राजस्व बढ़ सके।
कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने कहा छावसरी ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की गई। इस सुनवाई के दौरान करीब 30 के लगभग शिकायतें मिली हैं। कुछ शिकायतें ग्राम पंचायत की मिली हैं, जिसमें नरेगा का रिकॉर्ड सही नहीं मिला। पट्टे जयदा से जयदा बनाने को लेकर मैंने निर्देशित किया है। कुछ शिकायतें बिजली विभाग को लेकर मिली हैं, जिस पर मैंने मौका मुआयना देखकर तुरंत समाधान के लिए निर्देशित किया है। बिजली विभाग की डीपी के पास पानी भरने से वहां कभी भी हादसा हो सकता है। इसको तुरंत दुरुस्त कर समस्या का समाधान करने लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कुछ समस्याओं का मैंने निस्तारण कर दिया है। कुछ समस्या जो बाकी हैं, उनके लिए मैंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। जल्द सभी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Comments are closed.