Collision Between Canter And Tractor Five People Injured Driver’s Condition Critical – Amar Ujala Hindi News Live

क्षतिग्रस्त कैंटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के राया में सोमवार की रात को मांट रोड़ पर धान लेकर जा रहे कैंटर की ईंट लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। कैंटर चालक की हालत गंभीर है।
बताया गया है कि मुखित्यार सिंह, समशेर सिंह, अली हुसैन निवासीगण हसनगढ़ जलेसर एटा सहित आठ किसान कैंटर से धान लेकर सोनीपत मंड़ी जा रहे थे। राया मांट रोड़ पर गांव थना अमर सिंह के पास सुरीर से ईंट लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। कैंटर चालक विजय सिंह निवासी समदपुर निवासी सादाबाद और किसान मुखित्यार, अली हुसैन सहित समशेर निवासीगण हसनगढ़ जलेसर और ट्रैक्टर चालक नेक कुमार निवासी अवैरनी बलदेव घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों वाहनों को मार्ग से हटवा कर रास्ता साफ कराया गया।

Comments are closed.