Colonel And His Son Assaulted In Patiala Sit Will Investigate Case New Fir Filed – Amar Ujala Hindi News Live
पटियाला में बीती 13 मार्च को नशे में धुत कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा भारतीय सेना के मौजूदा कर्नल पुष्पिंदर सिंह व उनके बेटे को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देर शाम को कर्नल पुष्पिंदर सिंह और उनके बेटे के साथ मारपीट मामले में नई एफआईआर भी दर्ज की गई है। थाना सिविल लाइन में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ बायनेम केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मामले की जांच एसपीएस परमार के नेतृत्व में होगी। कर्नल के परिवार को सुरक्षा भी दी गई है।
