Company Secretaries Are Working On Environment And Blood Donation, Teaching Service To Students – Amar Ujala Hindi News Live

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान देशभर में अपने छात्रों के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक “Student Month ” मना रहा है।
इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस हेमंत पाटीदार ने बताया की पूरे जुलाई माह में करीब 23 एक्टिविटीज आयोजित करवाई जाएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अकादमिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यो में भी इन्वॉल्व करना है। उन्होंने कहा की छात्र माह (Student Month) छात्रों के लिए संस्थान के साथ संवाद करने का एक अवसर है और पिछले कुछ वर्षों में हमारे अनुभव के अनुसार, छात्र उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं।
पहले दिन इंदौर चैप्टर द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उसके उपरांत वन महोत्सव मनाया गया जिसमे संस्थान के सदस्यों एवं छात्रों ने पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण का मैसेज दिया।
इंदौर चैप्टर की वाईस चेयरपर्सन सीएस सुरभि अग्रवाल ने बताया की जुलाई माह में स्टूडेंट्स के लिए वन महोत्सव, रक्तदान शिविर, कंपनी लॉ क्विज, डिबेट कम्पटीशन, मूट कोर्ट, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग कम्पटीशन, स्लोगन राइटिंग, मॉक इंटरव्यू, फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम, समाधान दिवस , स्वच्छ भारत अभियान, कारगिल विजय दिवस, योग सेशन, पोस्टर कम्पटीशन, मार्गदर्शन शिविर आदि 23 एक्टिविटीज प्लान की गई है।

Comments are closed.