Compassionate Dependent Families Started Speed Post Campaign Regarding Their Demands – Amar Ujala Hindi News Live

करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले 15 से 20 वर्षों से नौकरियों का इंतजार कर रहे करुणामूलक आश्रित परिवारों ने प्रदेश सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए स्पीड पोस्ट अभियान शुरू किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के तमाम करुणामूलक आश्रितों ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अपना मांगपत्र भेजना शुरू कर दिया है। मुख्य सचिव और वित्त सचिव को भी पत्र के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत करवाया गया है। मुख्यमंत्री की ओर से करुणामूलक सब कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी को भी मांगपत्र भेजे जा रहे हैं।

Comments are closed.