Complaint Against Neemach Adm, Adm Accused Of Making Reels While Sitting In Office – Madhya Pradesh News

एडीएम लक्ष्मी गामड़
विस्तार
नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत की है। एडवोकेट ने आरोप लगाया है कि एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं, जबकि बाहर एडवोकेट और जनता सुनवाई के लिए परेशान होते हैं। लेकिन, उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। शिकायतकर्ता एडवोकेट ने एडीएम को पद से हटाने की मांग की है।

Comments are closed.