Complaint Was Given To Many Senior Officials Including The Collector To Save Sivaychak, – Dausa News
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Fri, 03 Jan 2025 04:23 PM IST

दौसा जिले में सरकारी मशीनरी सही तरीके से काम करने की स्थिति में नहीं लग रही है। इसी का परिणाम है कि सरकारी भूमि को बचाने के लिए ग्रामीणों को कलेक्टर कार्यालय पर दंडवत कर गुहार लगानी पड़ी।
मामला बसवा उपखंड के सबडावली गांव का है, जहां सवाई चक्क की सरकारी जमीन पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अतिक्रमणकर्ता ने वहां मौजूद हरे-भरे पेड़ों को भी काट दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर बसवा तहसीलदार, जिला कलेक्टर और लोकायुक्त तक शिकायत कर चुके हैं। यहां तक कि रात्रि चौपालों में भी अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इससे परेशान दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को दौसा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां दंडवत कर अपनी गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सवाई चक्क की जमीन खाली कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले भी फूलेला, झाझीरामपुरा और नीलोज की रात्रि चौपालों में कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी, लेकिन उनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Comments are closed.