Conduct Of Bar Association Elections Of Seven District Courts And Delhi High Court – Amar Ujala Hindi News Live – बार एसोसिएशन चुनाव:कहीं उत्साह के साथ संपन्न, कहीं फर्जी वोटिंग पर चुनाव रद्द; वकील बोले
दिल्ली में शुक्रवार को सभी सात जिला अदालतों और दिल्ली हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन चुनावों का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अधिवक्ताओं ने उत्साह से मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि इस दौरान दो जिला अदालतों में फर्जी वोटिंग को लेकर अधिवक्ताओं ने बवाल काटा और कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन व साकेत बार एसोसिएशन के चुनाव निरस्त कर दिए गए।
