Conductor Of Private Bus Misbehaved With Daughter Of City Councillor In Dadri – Amar Ujala Hindi News Live

दादरी रोडवेज डिपो जीएम नवीन शर्मा को शिकायत सौंपते हुए पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल। संवाद
– फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी-दादरी में महिला नगर पार्षद की बेटी के साथ प्राइवेट बस के परिचालक की ओर से बदतमीजी की गई। इससे खफा 11 पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को रोडवेज डिपो जीएम नवीन शर्मा और आरटीओ कार्यालय में शिकायत सौंपी। इसके जरिये मामले की जांच कर परिचालक पर कार्रवाई की मांग की गई।

Comments are closed.