Congress Accuses Bjp Government Of Failing To Clean Drains In New Delhi News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Jun 24, 2025 यह भी पढ़ें Haryana: तीन नगर निगमों समेत सात निकायों में चुनाव की तैयारी… Jul 15, 2025 skincare mistakes to avoid desi things you should never… Sep 23, 2024 दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार समय पर दिल्ली के नालों की सफाई करने में नाकाम रही है और इस बार बारिश में दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरना तय है। नालों की सफाई का कार्य जून के पहले सप्ताह के पहले ही समाप्त हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक यह नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार एक दिन में हजारों गड्ढों को भरने का दावा कर अपनी नाकामी छिपाना चाहती है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दिल्ली सरकार के गड्डे भरने के दावे पर सवाल देवेंद्र यादव ने कहा कि आज दिल्ली सरकार के द्वारा एक ही दिन में 3400 गड्डों को भरने का दावा किया गया। लेकिन यह जमीनी सच्चाई नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह केवल खानापूर्ति करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर इलाके में टूटी सड़कें, बहती नालियां और जर्जर बुनियादी ढांचा साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पैच रिपेयर और गड्ढे भरने के बारे में फरवरी महीने में ही कई बैठकें हुई थीं, लेकिन अब गड्ढों को भरने की बात कहकर सरकार ने मान लिया कि ये कार्य अब तक नहीं हुए हैं। ये भी पढ़ें:- Monsoon in Delhi: कभी भी राजधानी में दस्तक दे सकता है मानसून, कल छाए रहेंगे बादल, बरसेंगे बदरा और चलेगी आंधी यादव ने लगाए गंभीर यादव ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधीन लगभग 14,00 किमी सड़कों की जिम्मेदारी है। बैठक में 7,000 गड्ढों की पहचान हुई थी, जिन्हें मेंटेनेन्स वैन से मरम्मत किया जाना था। इसके लिए 15 मार्च तक टेंडर और 15 अप्रैल तक काम शुरू होना तय था। इस तरह 2 लाख वर्ग मीटर पैच रिपेयर का लक्ष्य तय हुआ था, जिसके लिए 7 अप्रैल से कार्य प्रारंभ और 30 अप्रैल तक पूर्णता की समय सीमा तय की गई थी। लेकिन ये कार्य समय से पूरे नहीं हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी असफलता छिपाने के लिए गड्ढे भरने की कहानी सुनाई जा रही है। ये भी पढ़ें:- Delhi: सौरभ भारद्वाज-सत्येंद्र जैन के खिलाफ चलेगी भ्रष्टाचार की जांच, एलजी ने एसीबी छानबीन को दी मंजूरी Source link Like0 Dislike0 29453800cookie-checkCongress Accuses Bjp Government Of Failing To Clean Drains In New Delhi News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.