Congress Candidate Mahavir Gupta From Jind Seat Haryana Election Cursed His Party – Amar Ujala Hindi News Live

जींद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता।
– फोटो : संवाद
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। क्योंकि वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख थी। अब सभी उम्मीदवार प्रचार में जुट जाएंगे।
चुनाव का पार्टी हाईकमान, नेता और उम्मीदवारों पर खासा प्रेसर है। प्रत्याशियों पर चुनाव की टेंशन दिखने भी लगी है। विस हलका जींद से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता ने वीरवार को नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और अपनी ही पार्टी को कोस डाला।
महावीर गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के अंदर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। कांग्रेस भी इतना बैकफुट पर आ चुकी है, उसके पास प्रत्याशी नहीं हैं। 90 के 90 हलके के अंदर अपने प्रत्याशी चुनना बड़ा मुश्किल हो गया है। किराए के प्रत्याशी लाकर उन्होंने टिकट दी है।
हालांकि इस दौरान किसी ने उन्हें टोका नहीं। इसके बाद उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में बीते 10 साल से कुछ नहीं किया। हरियाणा के हर हलके में कोई काम नहीं हुआ। लोगों के कांग्रेस से ही आस है। इसलिए अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और लोगों के हर काम पूरे किए जाएंगे।

Comments are closed.