Congress Leader Vinesh Phogat Will Contest Elections From Julana Seat In Haryana Assembly Polls – Amar Ujala Hindi News Live

Vinesh Phogat
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। वहीं, उनके साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दोनों पहलवान दिल्ली में पार्टी कार्यालय में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
वहीं, अब दोनों कांग्रेस नेताओं के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी मुहर लगा दी है। दीपक बाबरिया ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। हालांकि यह पहले से ही तय था।
#WATCH | On Vinesh Phogat contesting assembly elections, Haryana Congress Chief Deepak Babaria says, “I think it has been decided that she will contest from Julana.”
On MP’s contesting Assembly elections, he says, “To date, no MP has been permitted to contest the assembly… pic.twitter.com/5Zx0PKBIAS
— ANI (@ANI) September 6, 2024
कांग्रेस प्रभारी बाबरिया ने कहा कि मुझे लगता है कि यह अब तय हो चुका है कि विनेश फोगाट जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार होंगी। विनेश विधानसभा क्षेत्र जुलाना से ही चुनाव लड़ेंगी। वहीं बजरंग के चुनाव लड़ने पर बाबरिया ने कहा कि इस बात की मेरे पास कोई क्लेरिटी नहीं है। हां पर शायद उनकी पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से कुछ बात जरूर हुई है, लेकिन मेरे पास बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि बजरंग के बादली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकले हैं।
इससे पहले जब विनेश कांग्रेस में शामिल हुईं तो उनसे जब पूछा गया कि आपके दादरी या जुलाना से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं आप कहां से लड़ना चाहेंगीं। इस पर विनेश ने कहा कि एक मेरी जन्मभूमि है और दूसरी मेरी कर्मभूमि है। दरअसल विनेश का मायका दादरी विधानसभा में पड़ता है। वहीं, जुलाना विधानसभा में उनका ससुराल है। वहीं, अब प्रदेशाध्यक्ष के मीडिया को दिए बयान के बाद कन्फर्म हो गया है कि विनेश जुलाना से ही कांग्रेस प्रत्याशी होंगी। वह अपने ससुराल विधानसभा क्षेत्र जुलाना से ही चुनाव लड़ेंगी।

Comments are closed.