Congress Mla Sanjay Awasthy Said Himachal Bjp New Slogan Hit The Interests Of The State – Amar Ujala Hindi News Live – Sanjay Awasthy:कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी बोले

अर्की से कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अर्की से कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने आज शिमला से जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा हिमाचल प्रदेश विरोधी पार्टी है। पहले भाजपा का नारा था, स्टेटहुड मारो ठुड और अब इनका नया नारा है प्रदेश के हितों को मारो ठुड। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भाजपा के नेता सत्ता के लालच में राजनीतिक दिवालियापन का शिकार हो चुके हैं तथा उन्हें आज न प्रदेश के लोगों की चिंता है और न ही राज्य के हितों की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल जयराम ठाकुर सत्ता में रहते हुए सोए रहे और प्रदेश हितों की अनदेखी की तथा कोई काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे पांच साल राज्य के लोगों को डबल इंजन की सरकार का हवाला देकर बरगलाने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश के हितों की कोर्ट में ठीक ढंग से पैरवी नहीं की थी और अब कोर्ट के फैसलों को बेवजह तूल दे रहे हैं तथा जनता का बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उन्हें प्रदेश के लोगों के हित में जो काम करने चाहिए थे, वह किए नहीं और अब हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े हिमायती बनने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि वर्तमान राज्य सरकार राज्य के हितों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसके लिए विभिन्न मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जा रही है।

Comments are closed.