Congress Mp Raja Warring Says Aap Candidates Will Not Get More Than 2000 Votes In Haryana Election – Amar Ujala Hindi News Live – Punjab:सांसद राजा वड़िंग का तंज, बोले

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग
– फोटो : फाइल
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में गठबंधन नहीं हुआ। दोनों दलों में सीटों को लेकर ऐसा पेच फंसा कि दोनों ने ही अलग-अलग चुनाव लड़ने के लिए अपने प्रत्याशी भी उतार दिए हैं।
इस पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस का अच्छा फैसला बताया है। वड़िंग का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस हाईकमान की तरफ से आम आदमी पार्टी के साथ समझौता न करना कांग्रेस के लिए यह शुभ संकेत है। वड़िंग ने कहा कि आप तो कांग्रेस का सहारा लेकर हरियाणा में एक-दो सीट जीतने की फिराक में थी, जबकि सच्चाई यह है कि आप को हरियाणा में किसी भी सीट पर दो हजार से ज्यादा वोट नहीं मिलेंगे।
बुधवार को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनप्रीत सिंह मनी बड़ैच के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि आप हरियाणा में कांग्रेस का सहारा लेकर अपनी सियासी गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। आप की सच्चाई जनता जान चुकी है।
इस दौरान वड़िंग ने शिअद नेता पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब की तरफ से अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को बचाने की कोशिश हो रही है। ऐसी चर्चा है कि अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर बादल को अगले दो साल तक चुनाव न लड़ने की सजा सुनाई जा सकती है। वडिंग ने कहा कि यदि सजा देनी ही है तो अगले चार साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। गलती की माफी होती है, गुनाहों की नहीं। सुखबीर सिंह बादल ने तो गुनाह किए हैं और पंथ हितैषी व जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
राजा वड़िंग ने देश में सियासी बदला खोरी के एवज में हो रही कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पंजाब समेत कई राज्यों और केंद्र की ओर से सियासी बदला खोरी के तहत मामले दर्ज करके नेताओं को फंसाया जा रहा है। लोकतंत्र में सभी को आवाज बुलंद करने का अधिकार है। आवाज़ को दबाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने की परंपरा गलत है। भविष्य में इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजिंदर सिंह राजा बिरकलां, मनप्रीत सिंह मनी बडै़च, अनुरिध वशिष्ठ, इंस्पेक्टर बलकार सिंह, पवनजीत सिंह हंझरा, नरेश शर्मा, सुरिंदर सिंह भरूर, शशि अग्रवाल, रूपिंदर भारद्वाज आदि उपस्थित रहे ।

Comments are closed.