डिंडौरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, जब पूरा देश आपके साथ खड़ा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की बात क्यों मानी? क्या हमारे देश की जनता से ज्यादा अहमियत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की है? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विदेशियों के इशारों पर चल रही है, जो देश की संप्रभुता और स्वाभिमान के खिलाफ है।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनहित और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है और करती रहेगी। उन्होंने भाजपा पर जनता को गुमराह करने और झूठे वादों की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। उनके वादे केवल चुनाव जीतने तक ही सीमित रहते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है।
ये भी पढ़ें- PCC चीफ के भाइयों पर हुई FIR,पुलिस मुख्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, बोले-FIR द्वेष की भावना से प्रेरित
सभा के दौरान जीतू पटवारी ने कांग्रेस के आगामी रणनीतियों को लेकर भी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाएं, उनकी समस्याओं को समझें और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 31 मई को करेंगे क्षिप्रा नदी पर 778 करोड़ के घाट निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमि-पूजन
कार्यक्रम के समापन के बाद जीतू पटवारी मीडिया से भी मुखातिब हुए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि आज देश महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार इनसे निपटने में पूरी तरह विफल रही है। डिंडौरी दौरे को लेकर कांग्रेस खेमे में खासा उत्साह देखा गया। इसे आगामी चुनावों के मद्देनज़र पार्टी के सघन जनसंपर्क अभियान का हिस्सा माना जा रहा है। पटवारी के दौरे ने कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा भरने का काम किया।

Comments are closed.