Congress Supremo’s Statement Again Came On Ganga Water Dispute In Alwar – Alwar News – जूली गंगाजल विवाद:दलितों के अपमान पर हमलावर हुए खरगे, बोले
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने बाइक के मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत; परिजनों में मची चीख पुकार
यहां तक कि जब राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राम मंदिर में जाते हैं तो वह स्थान गंगाजल भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को उजागर करने वाले नेता धो देते हैं। खरगे ने कहा कि टीकाराम जूली खुद एक दलित हैं और इसीलिए उनका अपमान किया गया। संकीर्ण सोच वाले भाजपा नेताओं ने जूली के साथ जो किया वह किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। जूली का प्रकरण पूरी राजनीति और विशेषतया भाजपा के मुंह पर कालिख पोतने जैसा कर्म है और इसकी सभी को कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए। ऐसे सवर्ण नेताओं का तिरस्कार करें, उनके लिए समाज में कोई स्थान नहीं है। उनकी कड़ी आलोचना होना ही चाहिए।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन मीटिंग में जुड़े करौली कलेक्टर, लोकेशन मिली जम्मू-कश्मीर, भड़क उठे मुख्य सचिव
उन्होंने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी खुद को बैकवर्ड क्लास का नेता बताते हैं, लेकिन दूसरी तरफ जब देश में बैकवर्ड क्लास के लोगों और दलितों के साथ अत्याचार होता है तो उस पर वो एक शब्द भी नहीं बोलते। ये दिखाता है कि नरेंद्र मोदी संविधान की रक्षा में विफल हो गए हैं। संविधान की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री को अपने नेता के इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। खरगे ने कहा कि दलित महिलाओं के साथ तो और भी बुरा बर्ताव देश में हो रहा है। मोदी जी इस मुद्दे पर खामोश हैं। वो संविधान की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
