Controversy Over Bjp Mp And Actress Kangana Ranaut New Film Emergency In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इससे पहले ही फिल्म को लेकर पंजाब में विवाद शुरू हो गया है।
फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा और शिअद के वरिष्ठ नेता करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने पंजाब में फिल्म इमरजेंसी के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर फिल्म रिलीज होती है, तो इससे प्रदेश के हालात और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। बताया जा रहा है जल्द ही कांग्रेस भी पंजाब में नई फिल्म इमरजेंसी के रिलीज पर पूरी तरह बैन लगाने को लेकर पंजाब सरकार से मांग करेगी।
अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले पंजाब के निर्दलीय सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है।
आरोप- सिखों को आतंकवादी के रूप में दिखाया
सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि नई फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे सिख समुदाय के लोग आहत हैं। अगर इस फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है तो यह एक गहरी साजिश है। यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक हमला है, जिस पर सरकार को पहले से ध्यान देकर दूसरे देशों में सिखों के प्रति नफरत भड़काना बंद कर देना चाहिए।
फिल्म में भिंडरांवाला का भी किरदार
सरबजीत सिंह खालसा बेअंत सिंह के बेटे हैं। बेअंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या में शामिल था। सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि कंगना ने कुछ दिन पहले फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें पंजाब में 1980 के दशक में आतंकवाद के दौर को भी दिखाया गया है। फिल्म में जरनैल सिंह भिंडरांवाला का किरदार भी दिखाया गया है, जिसे कट्टरपंथी सिख संत के तौर पर देखते हैं। सरबजीत खालसा का मानना है कि फिल्म में ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर भी दृश्य दिखाए गए हैं, जो जरनैल सिंह भिंडरांवाला को खत्म करने के लिए ही चलाया गया था।
प्रदेश भर में डीसी स्तर पर लिखे जा रहे पत्र
पंजाब के हर जिले में सिख समुदाय के लोग कंगना की नई फिल्म इमरजेंसी के रिलीज पर रोक लगाने को लेकर डीसी को पत्र लिखकर सौंप रहे हैं। आने वाले दिनों में इस नई फिल्म के रिलीज को लेकर प्रदेश में कुछ संगठन विरोध-प्रदर्शन करने की भी तैयारी कर रहे हैं।

Comments are closed.