Corona Infected Patient In Aligarh – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Jun 3, 2025 वर्ष 2022 के बाद शहर में पहला कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। कोरोना संक्रमित आठ साल पहले टीबी मरीज था। मरीज का उपचार पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय (डीडीयू) में चल रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। मरीज के घर स्वास्थ्य टीम पहुंची, जो परिजनों से मिली, उनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले। 3 जून से चिकित्सालय में आरटीपीसीआर की जांच शुरू हो जाएगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह भी पढ़ें… Aligarh: फिर दी कोरोना ने दस्तक, युवक मिला संक्रमित, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, परिजन को घर में रहने को कहा कोरोना ने अलीगढ़ में दस्तक दे दी है। शहर के सुरक्षा विहार इलाके में 30 वर्षीय व्यक्ति को कई दिनों से सर्दी, जुकाम, खांसी, सिरदर्द की शिकायत थी। 31 मई को आगरा रोड के एक निजी अस्पताल में युवक को दिखाया गया। 1 जून को अस्पताल में एंटीजन किट से जांच कराई गई, उसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अस्पताल प्रशासन ने जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने डीडीयू में भर्ती कराने के लिए कहा। परिजन उसे डीडीयू अस्पताल ले आए, जहां उपचार चल रहा है। डीडीयू के सीएमएस डॉ. एमके माथुर ने बताया कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। उसकी बेहतर स्थिति है। जिला प्रशासन ने अस्पतालों को अलर्ट जारी किया जिले में पहला करोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सतर्कता बरतने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पूरे इंतजाम हैं। संक्रमण की जांच और उपचार के पूरे इंतजाम किए गए हैं। यह भी पढ़ें BJP से ब्रह्मानंद नेताम उम्मीदवार, पहले भी रह चुके है… Nov 15, 2022 अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का बड़ा बयान, कहा-… Jul 24, 2024 Source link Like0 Dislike0 28264000cookie-checkCorona Infected Patient In Aligarh – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.