Corruption Charges Leveled Against Dm Of Warehouse Corporation In Fatehabad – Amar Ujala Hindi News Live

मिल संचालक हनी बंसल
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के जिला प्रबंधक डीके पांडे पर टोहाना के मिल संचालक हनी बंसल ने मिल की क्षमता बढ़ाने के नाम पर एक लाख रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं। एचबी राइस मिल संचालक हनी बंसल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मामले की जांच करवाने की भी मांग की है। हालांकि, जिला प्रबंधक डीके पांडे ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे छवि खराब करने की कोशिश बताया है। गौरतलब है कि करीब 20 दिन पहले तत्कालीन डीएम सुमित कुमार को निलंबित कर दिया गया था। उनके स्थान पर डीके पांडे को नए डीएम लगाया गया था।
मिल संचालक हनी बंसल का आरोप है कि किसानों और मिलर को परेशान करने के लिए इस तरह से रुपयों की मांग की गई है। किसानों को समय पर फसल बेचनी होती है। मगर अधिकारी किसानों और मिलर को परेशान करने में जुटे हुए हैं। हनी बंसल ने कहा कि उसने दो नवंबर को क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक अन्य मिल संचालक ने एक लाख रुपये दिए तो उसका काम कर दिया गया, मेरे से भी रुपये मांगे गए हैं। मैंने रुपये नहीं दिए तो मेरा काम रोक दिया गया। इस संबंध में डीएफएससी विनीत जैन को भी उन्होंने अवगत करवाया। मगर डीएफएससी और डीएम की मिलीभगत से सारा खेल हो रहा है।
वहीं, इस संबंध में डीएम डीके पांडे ने कहा कि मैं इन मिल संचालक को जानता भी नहीं हूं। ऐसा क्यों किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी नहीं है। मेरी ओर से कोई रोक नहीं है। पैडी पॉलिसी के अनुसार जिसको जितना धान जाना है, उतना भेजने के लिए मैनेजर को निर्देश दिए हुए हैं। मैं स्वयं मिलर्स के हितों के लिए हरसंभव प्रयास करता हूं। मैंने मिलर्स की पेमेंट रुकने के कारण स्टाफ का भी ट्रांसफर कर दिया। जो भी इश्यू होते हैं, उनके समाधान के लिए लोगों को बुला-बुलाकर निर्देश देता हूं।

Comments are closed.