Councilor Told Mayor That Not Single Work Done In Ward For Year In Agra Complained Of Neglect – Amar Ujala Hindi News Live

मेयर साहिबा, सालभर से वार्ड में एक काम नहीं हुआ
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में विकास कार्यों की फाइल पर मार्च से रुके पड़े हस्ताक्षर के कारण वार्डों में नालों की मरम्मत हो पाई, न अन्य काम हो सके। इस पर बजट अधिवेशन में 22 साल के सबसे कम उम्र के भाजपा पार्षद हर्षित शर्मा भड़क उठे। वार्ड 24 मोहनपुरा के पार्षद हर्षित ने मेयर हेमलता दिवाकर से कहा कि एक साल में उनके वार्ड में एक भी काम नहीं हुआ। भाजपा समेत विपक्षी पार्षदों ने मेज थपथपाकर उनकी शिकायत का समर्थन किया।
Trending Videos
भाजपा के वरिष्ठ पार्षदों ने उनसे शिकायत की जगह बजट पर बोलने को कहा, लेकिन हर्षित ने कहा कि वह सत्ता पक्ष के हैं, पर उनका सम्मान नहीं बचा। भेदभाव हो रहा है। वार्ड में एक साल से कोई काम नहीं हुआ। दूसरों के 36 काम हो गए, उनका एक भी पास नहीं हुआ। उनके क्षेत्र में एक विकास कार्य हुआ, पर उद्घाटन किसी और से ठेकेदार ने करा लिया। उनके सम्मान से खिलवाड़ हो रहा है। पार्षद हेमलता चौहान ने कहा कि पार्षद की स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। उनकी ही ठीक नहीं हो रही तो किसकी होगी।

Comments are closed.