
ईवीएम (सांकेतिक)
– फोटो : एएनआई
विस्तार
लोकसभा चुनाव में दूसरे व तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद चार जून की मतगणना का इंतजार है। प्रशासनिक स्तर से धनीपुर मंडी में मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। करीब 33 राउंड में मतगणना पूरी होगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
अलीगढ़ की पांच विधानसभा व हाथरस की दो विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती होगी। इसमें अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र -15 में खैर, बरौली, अतरौली, कोल व शहर विधानसभा क्षेत्र एवं हाथरस संसदीय क्षेत्र की छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र की मतगणना ईवीएम के जरिए होगी। 16 मई को चुनाव आयोग ने वीडियो कांफ्रेसिंग से मतगणना को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी ली। डीएम विशाखजी एवं एडीएम प्रशासन पंकज कुमार इसमें शामिल थे।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि विधानसभावार मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबल लगायी जाएंगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए मानक अनुसार टेबल लगेंगी। प्रत्याशी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी एजेंट मतगणना से एक घंटे पूर्व मतगणना हाल में उपस्थित हों। मतगणना की राउंडवार जानकारी प्रत्येक विधानसभा व लोकसभा क्षेत्रवार में उपलब्ध करायी जाएगी। मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी निगरानी, एजेंटों के प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रिया, वाहन पार्किंग, पानी, शौचालय, बैठने आदि की व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.