Couple Returned From Canada To Punjab Got Married In A Wheat Field In Firozpur – Amar Ujala Hindi News Live

गेहूं के खेत में सजा था शादी का मंडप।
– फोटो : संवाद
विस्तार
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। आए दिन शादियां हो रही हैं। लेकिन कई बार आम शादी भी खास बन जाती है और चर्चा में रहती है। ऐसी ही एक शादी पंजाब के फिरोजुपर में भी हुई है, जो सूर्खियों में आ गई है। आमतौर पर विवाह समारोह में दूल्हा बरात लेकर दुल्हन के घर जाता है। बरात में दूल्हे के परिवार के लोग रिश्तेदार और दोस्त शामिल होते हैं। लेकिन पंजाब के फिरोजपुर के एक गांव में यह परंपरा उलट हो गई। क्योंकि यहां दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन बरात लेकर दूल्हे के घर पहुंची। बाजे-गाजे के साथ नाचते हुए बराती भी साथ आए।

Comments are closed.