Cpi(ml) Workers Angry Due To No Action Being Taken Against Pacs President In Bettiah – Amar Ujala Hindi News Live

माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज माले कार्यकर्ताओं ने एसडीएम और डीसीओ का पुतला फूंका है। मामला जिले के मैनाटाड़ प्रखंड का है। जहां पर सुखलही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा माले के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में एसडीएम व डीसीओ का पुतला दहन किया गया है।
साथ ही सरकार व अफसरशाही के विरुद्ध नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया है। मौके पर उपस्थित किसान महासभा के जिला सचिव इंद्रदेव कुशवाहा ने कहा कि सुखलही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान खरीद और गोदाम निर्माण में लाखों रुपए की गबन के साथ अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा किया गया है। बजाप्ते इसकी जांच एसडीएम के आदेश पर विगत 31 जुलाई को जिला के आला अधिकारियों द्वारा की गई थी और कठोर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया था, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इससे साफ स्पष्ट हो जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष और शासन-प्रशासन के मिली भगत से किसानों को लूटने का काम किया जा रहा है। साथ ही जिला सचिव ने कहा कि अगर अधिकारी अविलंब जांच कर पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी करने के साथ गिरफ्तारी नहीं करते हैं तो अनुमंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया जाएगा।
सड़क से लेकर सदन तक भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाया जाएगा। वहीं भाकपा माले के प्रखंड सचिव कामरेड अच्छेलाल राम ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष पर तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। यह आंदोलन उस समय तक जारी रहेगा, जब तक पैक्स अध्यक्ष पर कठोर कार्रवाई नहीं हो जाती।

Comments are closed.