Cps Case: Jairam Thakur Said Congress Govt Is Spending Crores To Save Its Chair – Amar Ujala Hindi News Live

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीपीएस मामले में कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कुर्सी बचाने के लिए राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च रही है। हिमाचल और जनता के हितों की उन्हें कोई चिंता नहीं है। कुर्सी बचाना ही उनकी प्राथमिकता रह गई है। इतिहास में पहली बार हिमाचल नीलाम करने की स्थिति पैदा हो गई है। सर्किट हाउस मंडी में शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में जयराम ने कहा कि हिमाचल की मौजूदा स्थिति से ऐसा लग रहा है कि सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है। कोर्ट के प्रति सम्मान है, लेकिन प्रदेश सरकार का कार्य कोर्ट को करना पड़ रहा है।
हिमाचल के इतिहास में पहली बार संपत्तियां अटैच हो रही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सरकार गुमराह करने में लगी हुई है। कहा कि 2023 में चायल पैलेस, कुंजुम मनाली, धौलाधार होटल प्राॅफिट में थे। कोर्ट के आदेश की आड़ में इन होटलों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है। एचपीटीडीसी मामले में प्रदेश सरकार को डबल बेंच में जाना चाहिए। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज मामले में कहा कि वह बेहतरीन कार्य कर रही थीं, लेकिन प्रदेश सरकार को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने मंत्री जगत सिंह नेगी की टिप्पणी पर कहा कि वह किसी नियम, संविधान को ही नहीं मानते हैं। इस अवसर पर उनके साथ सदर विधायक अनिल शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.