Crime In Bihar Businessman Shot Dead In Gopalganj Family Members In Uproar As Soon As Body Arrived – Amar Ujala Hindi News Live
गोपालगंज जिले में थावे थाने के खानपुर अजमत गांव में शनिवार दोपहर जूता-चप्पल के व्यवसायी 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृत व्यक्ति खानपुर अजमत गांव के उमाकांत साह के पुत्र सह जूता चप्पल व्यवसायी संजय साह बताया जा रहा है। जो लगभग दस वर्ष से सीवान में जमीन खरीदकर अपना मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था। सीवान में मकान के ऊपर परिवार रहता था और नीचे जूता-चप्पल की दुकान चलता था।
