Crime In Bihar Half-burnt Body Of A Woman Recovered In Samastipur Husband Had Married Another Woman – Amar Ujala Hindi News Live – Crime In Bihar:महिला की अधजली लाश बरामद, पति ने कर ली थी दूसरी शादी, आरोप

मृतक महिला और उसका पति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली में एक विवाहिता की हत्या कर शव को जलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने मौके से शव का अवशेष बरामद किया है। विवाहिता पतैली पूर्वी पंचायत के दिनकर चौधरी की पत्नी ज्योति कुमारी 22 वर्ष बताई गई है।
बताया गया है कि ज्योति की शादी करीब चार साल पूर्व हुई थी। उधर, इस घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले सब घर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक विभाग की टीम को मौके पर बुलाया है। फॉरेंसिक विभाग की टीम में शव का कुछ लुथड़ा और हड्डी बरामद की है। एसपी अशोक मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि ज्योति का मायके रोसरा थाना क्षेत्र में है, उसकी शादी करीब चार साल पहले दिनकर चौधरी के साथ हुई थी। दिनकर मजदूरी करता है। बताया गया है कि इसी दौरान दिनकर ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद ज्योति के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे। घर में हमेशा मारपीट की घटनाएं होती रहती थी। बताया गया कि रात ससुराल वालों ने ज्योति की पीट-पीट कर हत्या कर दी और मामला खुले नहीं इसलिए सुबह-सुबह उसके शव को जमुआरी नदी किनारे ले जाकर जला रहे थे।
इसी दौरान ग्रामीणों को भनक लग गई और ग्रामीण ने ज्योति के परिवार वालों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ज्योति के परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो सभी लोग वहां से फरार हो गए। बाद में घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जल रही चिता को बुझाया और मौके से कुछ लूथड़ा और हड्डी बरामद की। इसके बाद फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर पहले 112 नंबर की टीम को मौके पर भेजा गया था। घटना के सत्यापन की बात मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची। घटना स्थल से शव का लूथरा और कुछ हड्डी बरामद की गई है। बताया गया कि ज्योति की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। घटना के बाद उसके ससुराल वाले वहां से फरार हो गए हैं। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर शव को जलाया जा रहा था, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.