Crime In Bihar Youth Was Killed In Darbhanga By Attacking Him With Sharp Weapon Body Could Not Be Identified – Amar Ujala Hindi News Live
दरभंगा में जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में एक युवक की तेज धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई है। हालांकि, शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। मृतक के गर्दन सहित कई जगहों जख्म दिखाई पड़ रहे हैं। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर बने टैटू पर विकास लिखा हुआ मिला है। घटना मिलने के बाद जाले थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इलाके में हत्या कर शव फेके जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
