
विलाप करती महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आरा में 9 माह के मासूम बच्चे की चोरी कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला गांव की है। बच्चे का शव गुरुवार की सुबह गांव में ही नाले के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया। मृत बच्चे के चेहरे पर निशान पाया गया है, जिस कारण परिजनों ने मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाउ राम, अपर पुलिस अधीक्षक जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य का संकलन किया।
जानकारी के अनुसार मृत मासूम बच्चा तीयर थाना क्षेत्र के तीयर गांव निवासी विकास कुमार का 9 माह का पुत्र युवराज कुमार है। उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए और आरा मोहनिया-नेशनल हाईवे पर हाटपोखर गांव के पास शव को सड़क के बीचों-बीच रख जाम कर दिया।
सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सड़क जाम की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना अध्यक्ष बिकाऊ राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं।

Comments are closed.