Criminal Arrested In Chandausi Police Encounter, Thief Who Stole From Temple Was Shot, One Absconding – Amar Ujala Hindi News Live

चंदाैसी में मुठभेड़ के बाद माैके पर पुलिस
– फोटो : पुलिस
विस्तार
चंदौसी में शनिवार तड़के क्राइम ब्रांच और पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें बदायूं जनपद के शौकीन उर्फ शानू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शानू के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी 26 अक्टूबर को शनिदेव मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, बाइक और चोरी किए गए घंटे बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि शनिवार तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि 26 अक्टूबर को शनिदेव मंदिर में हुई चोरी में शामिल बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के करेली की मढ़ैया चौराहे के समीप पुलिस ने दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक घायल जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश शौकीन उर्फ शानू बदायूं जनपद के थाना इस्लामनगर के मोहल्ला बारिशनगर का निवासी है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। चंदौसी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। उसके फरार साथी शाहरुख की तलाश जारी है।

Comments are closed.