Criminals Looted Cash At Liquor Shop By Showing Pistol, Took Away Liquor Bottles With Them In Sirsa – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरसा के गांव मठदादू के शराब ठेके पर शनिवार रात को मुंह पर कपड़ा बांधकर आए तीन युवकों ने ठेके के सेल्जमैन को पिस्तोल दिखाकर गल्ला लूट लिया और जाते समय उससे शराब की बोतल भी ले गए। गल्ले में 44 हजार 370 रुपये की राशि थी। डबवाली सदर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूटपाट का केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नितीश कुमार निवासी जिला चतरा प्रदेश झारखंड ने बताया कि वह 2018 से हरियाणा में अलग-अलग जगह पर शराब ठेकों पर सेल्जमैन की नौकरी करता है। वह करीब एक महीने से डबवाली के गांव मठदादू में शराब ठेके पर नौकरी कर रहा है। उसने बताया कि शनिवार रात करीब सवा 8 बजे सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर तीन युवक ठेके पर आए। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उनमें से एक युवक अपने हाथ में पिस्तोल लिए हुए था व अन्य दो युवक हाथ में गंडासी व कापा लिए हुए थे। जिस लड़के ने हाथ में पिस्तोल लिया हुआ था उसने ठेके के जाल के पास आकर उसकी तरफ पिस्तोल तानकर कहा कि रुपयों का गल्ला दे, नहीं तो गोली मार दूंगा। उसने भय के मारे उनको रुपयों से भरा गल्ला दे दिया।
लूट के बाद मांगी शराब की बोतल
उन लड़कों ने वहीं पर गल्ले में से रुपये निकाल लिए और गला को वहीं पर छोड दिया, फिर हाथ में पिस्तोल लिए हुए लड़के ने उसे कहा कि एक बोतल शराब की और दे दे तो उसने डर के मारे एक बोतल शराब उन लड़कों को दे दी। फिर वह तीनों लड़के बाइक पर सवार होकर खुईयों गाव की ओर भाग गए। उसने इसके बाद इसकी जानकारी ठेका मालिकों को दी। गल्ले में 44 हजार 370 रुपये की नकदी थी। वहीं, जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि सेल्जमैन की शिकायत पर लूटपाट का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Comments are closed.