
सोनीपत के खरखौदा छिन्नौली रोड पर बदमाश
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत के गांव छिनौली के पास पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हिमांशु भाऊ गैंग के तीन बदमाशों में से दो का नाम दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट में हुए हत्याकांड में भी सामने आया था। इतना ही नहीं बदमाशों ने खानपुर के चिकित्सक से भी रंगदारी मांगी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी चिकित्सक की हत्या करने की फिराक में थे। लेकिन, उससे पहले ही एसटीएफ और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मारे गए।
दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट पर अमन जून की 38 गोलियां मारकर हत्या की गई थी। अमन की हत्या के बाद कुख्यात हिमांशू भाऊ गैंग का नाम आया था। इस मामले में हिमांशु भाऊ की करीबी सहयोगी महिला भी थी। छिनौली के पास हुए एनकाउंटर में मारा गया आशीष उर्फ लालू और विक्की रिंढाणा इस हत्याकांड में संलिप्त बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि खानपुर के चिकित्सक से पिछले दिनों मांगी गई रंगदारी में भी आरोपी शामिल थे। चिकित्सक ने 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। आरोपी उनकी हत्या की फिराक में थे। इधर, शुक्रवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच को बदमाशों के बारे में इनपुट मिला था। क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों का दिल्ली से ही पीछा कर रही थी।
खरखौदा में अस्पताल के बाहर लगी भीड़
तीन बदमाशों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना के बाद नागरिक अस्पताल के साथ ही मौके पर भी भीड़ लग गई थी। लोगों में बदमाशों की मौत की ही चर्चा थी। कई लोगों को कहते सुना गया कि पुलिस को अपराध रोकने को इस तरह के कदम उठाने होंगे। बदमाशों पर नकेल कसा जाना जरूरी है।
प्रतिक्रिया
सोनीपत एसटीएफ और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम के साथ तीन बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। संयुक्त ऑपरेशन में बदमाशों की गोली लगने से हमारा जवान घायल हुआ है। दो आरोपी दिल्ली बर्गर किंग काउटलेट में हुए हत्याकांड में शामिल थे। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। -अमित गोयल, डीसीपी क्राइम ब्रांच एनडीआर दिल्ली
दिल्ली क्राइम ब्रांच और एसटीएफ सोनीपत की टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। आरोपियों पर चार-पांच लाख का इनाम है। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। -नरेंद्र सिंह, डीसीपी सोनीपत।

Comments are closed.