Crores Of Rupees Of Offerings In The Storehouse Of Shri Sanwalia Seth Of Chittorgarh – Amar Ujala Hindi News Live
श्री सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार में आई दान राशि की गिनती होली के अवसर पर 14 मार्च से शुरू की गई थी। इस गिनती के दो चरण पूरे हो चुके हैं और अब तक 12 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की गणना पूरी की जा चुकी है। मंगलवार को तीसरे चरण की गिनती होगी, जिससे कुल चढ़ावे की सही राशि का पता चल सकेगा।
