Cryptocurrency Fraud Case: 3,100-page Chargesheet Filed Against 45 People In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live

क्रिप्टोकरेंसी
– फोटो : istock
विस्तार
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी ने शिमला कोर्ट में चौथी चार्जशीट पेश कर दी है। इसमें 45 आरोपियों के खिलाफ 3,100 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है। इसमें हिमाचल के 15 और बाहरी राज्यों के 30 आरोपी शामिल हैं। इन आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। अब तक इस मामले में 70 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है। पहली चार्जशीट वर्ष 2023 दिसंबर में पेश की गई थी। इसके बाद दूसरी जनवरी 2024, तीसरी मार्च 2024 और अब जुलाई 2024 में चौथी चार्जशीट दायर हुई है।
करीब 2,500 करोड़ रुपये के घोटाले में अब तक 25 आरोपियों की करीब 40 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इनमें आरोपी सुभाष, हेमराज, अभिषेक और सुखदेव और अन्य एजेंट शामिल हैं। बता दें कि इन चारों पर आरोप है कि इन्होंने हिमाचल के लोगों को ठगने का जाल बुना। निवेशकों को जोड़ने वाले एजेंटों को कमीशन दी जाती थी। उधर, क्रिप्टोकरंसी ठगी मामले में कोलकाता में पकड़े गए आरोपी मिलन गर्ग को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वह मुख्य आरोपी सुभाष का कामकाज देखता था। यह आरोपी भी कई लोगों को चूना लगा चुका है।

Comments are closed.