CSK की रिटेंशन लिस्ट से चौंक जाएंगे आप! टीम से बाहर होंगे ये बड़े खिलाडी, आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
आईपीएल 2025 कि तैयारी शुरू हो गई है। सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंपनी हैं। ऐसे में सभी टीमों के लिए यह समय सबसे अहम माना जा रहा है। दरअसल एक टीम 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है जबकि 1 प्लेयर को राइट तो मैच कार्ड के जरिए टीम में जोड़ सकती है। वहीं इस बार सभी की निगाहें CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) पर टिकी हुई है। CSK को अपने 5 प्लेयर्स को रिटेन करना होगा। जबकि किसी एक प्लेयर को टीम राइट तो मैच कार्ड में टीम में शामिल कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टीम महेंद्र सिंह धोनी (MSD) को राइट तो मैच कार्ड के जरिए टीम में शामिल करने वाली है। लेकिन टीम अगर ऐसा करती है तो बाकि 5 प्लेयर्स कौन होंगे इसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है। जानकारी दे दें कि पिछले सीजन टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाली थी।
क्या होगी CSK की रिटेंशन प्लेयर्स लिस्ट
CSK अगर ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा 4 प्लेयर्स को रिटेन करती है तो इसमें रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, रचिन रविंद्र और कॉनवे शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम को कई बड़े नामों को रिलीज करना होगा। CSK को मिचेल सेंटनर, अजिंक्य रहाणे, पथिराना और दीपक चाहर जैसे बड़े चेहरों को टीम से रिलीज करना होगा। ऐसे न सिर्फ CSK के फैंस की नजर इस रिटेंशन लिस्ट पर है, बल्कि बाकी टीमों की नजर भी CSK की इस लिस्ट पर बनी हुई है। हालांकि अभी तक धोनी यह आईपीएल खेलेंगे या नहीं इसे लेकर भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन
वहीं 31 तारीख तक सभी टीमों को BCCI को यह लिस्ट सौंपना है। 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में सभी टीमों की नजर नए खिलाडियों पर हो सकती है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कई टीमें इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स पर नजर टिकाए हुए है। दरअसल रिपोर्ट की मानें तो टीम केएल राहुल को रिलीज कर सकती है। ऐसे में अन्य टीम राहुल को खरीदने का विचार कर रही है। इन टीमों में सबसे पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर बंगलौर का नाम शामिल बताया जा रहा है।

Comments are closed.