
नूर अहमद और निकोलस पूरन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 11 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए गुवाहाटी में हुए मैच में जहां राजस्थान की टीम ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की तो वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जिसमें सीएसके टीम के गेंदबाज नूर अहमद एक बार फिर से इस कैप को हासिल करने में कामयाब हो गए। इस सीजन अब तक तीन मैच खेल चुके नूर अहमद का गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं ऑरेंज कैप लिस्ट देखी जाए तो उसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का दबदबा देखने को मिल रहा है, जो पहले नंबर पर अपना कब्जा बरकरार रखे हुए हैं।
नूर ने बिखेरी अपनी चमक, फिर हासिल की पर्पल कैप
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भले ही तीन मैचों में से 2 में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन सभी में नूर अहमद की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 9.11 के औसत से 9 विकेट हासिल करते हुए पहले नंबर पर अपने कब्जे को बरकरार रखा हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर आईपीएल 2025 में अपने टी20 करियर का पहला 5 विकेट हॉल लेने वाले मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 9.62 के औसत से 8 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद का नाम है जिन्होंने 6-6 विकेट अब तक इस सीजन में लिए हैं।
ऑरेंज कैप लिस्ट में निकोलस पूरन पहले नंबर पर
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की तरफ से खेल रहे निकोलस पूरन का नाम है, जिन्होंने 2 मैचों में 72.50 के बेहतरीन औसत के साथ अब तक 145 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 137 रनों के साथ अब साईं सुदर्शन हैं। वहीं सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ तीन मैचों में 116 रनों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड 136 रनों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें