CSK vs RCB: चेन्नई की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन दिखाएगा कमाल, जानें Pitch रिपोर्ट की पूरी जानकारी

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन अब तक एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में 4 विकेट से मात दी थी तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से था जिसे उन्होंने 7 विकेट से जीता। अब चेन्नई के चेपॉक मैदान पर सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जहां की पिच पर सभी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं।
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दिखता है कमाल
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर स्पिनर्स का कमाल अधिक देखने को मिलता है, जिसमें पिच पर दोहरा उछाल होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। ऐसे में इस मैच में टॉस काफी अहम हो जाता है। शाम के समय मुकाबला होने की वजह से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए टारगेट का पीछा करना जरूर थोड़ा आसान हो जाएगा। अब तक यहां पर आईपीएल के 86 मैच खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 49 जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम को 37 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 160 से 165 रनों के बीच रहता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि 170 या उससे अधिक का स्कोर बना लेती है तो दूसरी टीम के लिए टारगेट का पीछा करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा काफी भारी
सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैचों को जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 11 मैचों को ही अपने नाम कर सकी है। वहीं एमए चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी की टीम को साल 2008 के सीजन में खेले गए मुकाबले में मिली थी उसके बाद से यहां पर उन्होंने सीएसके के खिलाफ 8 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है।
ये भी पढ़ें
शार्दुल ठाकुर ने अनसोल्ड रहने के बाद आते ही मचाया गदर, स्पेशल सेंचुरी ठोककर बताया अपना दर्द
जिम्बाब्वे ने किया अपने घरेलू शेड्यूल का ऐलान, 11 साल बाद घर पर इस देश के खिलाफ खेलेगी टेस्ट सीरीज
