
एनआरआई से ठगी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी व एनआरआई के बैंक अकाउंट से करीब 28 लाख रुपये उड़ा लिए। यह रकम एक साथ नहीं बल्कि साढ़े पांच महीने में अलग-अलग तरीखों से खाते से निकाली गई है। हैरानी की बात है कि एनआरआई को न तो कोई मैसेज आया और न ही कॉल फिर भी शातिरों ने खाते से लाखों रुपये निकाल लिए।
दरअसल, आरोपियों ने एनआरआई की ईमेल हैक कर ली और उनके पास मैसेज ही नहीं गए। जब फोन पर कोई मैसेज नहीं आया तो एनआरआई ने नया सिम लिया तो पता चला कि खाते से 28 लाख रुपये निकल चुके थे। इसके बाद पीड़ित एनआरआई इकबाल सिंह संधू ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। जांच के बाद साइबर सेल पुलिस स्टेशन ने इकबाल सिंह संधू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
इकबाल सिंह संधू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आयकर विभाग से रिटायर्ड होकर कनाडा चले गए थे और कनाडा का पक्का वसनीक है। वह साल में एक दो बार अपने सराभा नगर स्थित में आते हैं। 25 नवंबर, 2023 को इकबाल सिंह संधू कनाडा से वापस सराभा नगर अपने घर आए थे और 11 मई को वापस चले गए। इसके बाद उनके फोन पर कोई मैसेज नहीं आया। उन्होंने हैबोवाल में रहने वाले अपने साले के बेटे प्रीतइंद्र से बात की और नया सिम लेने के लिए 22 अक्तूबर को अथॉरिटी लेटर ले लिया।
जब वह दस नवंबर को दोबारा आए तो उन्हें पता चला कि उनके एचडीएफसी बैंक के खातों, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक के खातों में से अलग-अलग तारीखों पर 28 लाख रुपये निकल चुके हैं। इकबाल सिंह संधू के मुताबिक उनके खाते से मोबाइल नंबर के साथ साथ ईमेल भी अटैच है। इससे उन्हें शक है कि किसी ने उनके ईमेल को हैक कर उनके नाम पर नया सिम लिया और बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर किए। थाना साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।

Comments are closed.