पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस मामले की जांच कर रही।
आईटीओ के पास फुटपाथ की तरफ पेड़ों की झुकी और गिरी टहनियां
– फोटो : अमर उजाला/विवेक निगम
विस्तार
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में रविवार रात तेज हवा और बारिश के दौरान पेड़ की भारी-भरकम डाल साइकिल सवार पर जा गिरी। हादसे में साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजन गंभीर हालत में उनको नजदीकी परमानंद अस्पताल ले गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त अनीस (50) के रूप में हुई है।
पुलिस ने सोमवार को सब्जी मंडी मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद अनीस का शव परिवार के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.