Cylinders Missing From Gas Agency Warehouse In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Nov 22, 2024 यह भी पढ़ें Nifty 50 में गिरावट, Sensex भी 250 अंक टूटा, जानिए भारती… Oct 29, 2024 Samsung को चुप कराने आ रहा है OnePlus का नया स्मार्टफोन,… Nov 23, 2024 {“_id”:”673ee820d68245dbe605c5f7″,”slug”:”cylinders-missing-from-gas-agency-warehouse-in-kapurthala-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kapurthala: इंडेन के गोदाम से गायब हुए 235 सिलिंडर, मालिक ने 10 साल पुराने कर्मचारी पर लगाया आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} खालू इंडेन गैस एजेंसी के मालिक परविंदर सिंह ने बताया कि रेल कोच फैक्टरी के पीछे गांव सेदोवाल रोड पर उनका एक गैस गोदाम है। जिसकी देखरेख का काम पिछले एक वर्ष से इंचार्ज सनी ढींडसा देखता था। गैस सिलिंडर – फोटो : संवाद विस्तार कपूरथला में इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम से लगभग आठ लाख रुपये की कीमत के 235 सिलिंडर गायब हो गए हैं। एजेंसी मालिक की शिकायत पर थाना सदर में गोदाम इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाना सदर एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। थाना सदर में दर्ज मामले के अनुसार खालू इंडेन गैस एजेंसी के मालिक परविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रेल कोच फैक्टरी के पीछे गांव सेदोवाल रोड पर उनका एक गैस गोदाम है। जिसकी देखरेख का काम पिछले एक वर्ष से इंचार्ज सनी ढींडसा वासी गली नंबर 9 मोहल्ला नामदेव कपूरथला देख रहा था। सनी गोदाम का सारा हिसाब देखता था। उन्होंने जब गोदाम का रिकॉर्ड चेक किया तो देखा सनी ने पिछले एक साल में छोटे बड़े 235 गैस सिलेंडर गायब किए हैं। सिस्टम के रिकॉर्ड से मिसमैच है। एजेंसी मालिक ने यह भी बताया कि सनी उनकी एजेंसी में पिछले 10 वर्ष से काम कर रहा है और पिछले एक वर्ष से उसे गैस गोदाम को देखने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी कार्यकाल में उसने 235 गैस सिलिंडर गायब किए। थाना सदर एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि एजेंसी मालिक की शिकायत पर गोदाम इंचार्ज सनी ढींडसा के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4), 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। Source link Like224 Dislike28 19297400cookie-checkCylinders Missing From Gas Agency Warehouse In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.