Dadri Court Sentenced Accused Of Raping A Minor Who Was His Granddaughter To 20 Years Of Imprisonment – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रिश्ते में पोती लगने वाली नाबालिग से दुराचार करने के दोषी को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। दोषी पर पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है और जुर्माना न भरने पर उसे 5 माह की अतिरिक्त कैद काटनी पड़ेगी। दादरी जिला एवं सत्र न्यायधीश नरेश कुमार की कोर्ट ने उसके अपराध को संगीन माना और नरमी बरतने से इंकार करते हुए यह सजा सुनाई।

Comments are closed.