Dadri Police Caught Consignment Of Liquor Being Taken To Uttarakhand, Recovered 816 Bottles – Amar Ujala Hindi News Live

दादरी पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी दादरी के बौंदकलां की अपराध शाखा टीम ने भिवानी से उत्तराखंड में अवैध बिक्री के लिए ले जाई जा रही शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस ने दो कार सवार दो आरोपियों को काबू किया है जबकि एक गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 816 बोतलें बरामद हुई हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ बौंदकलां पुलिस थाने में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अपराध शाखा में शामिल हेड कांस्टेबल हरदीप सिंह की टीम अपराध की रोकथाम के लिए बौंदकलां में मौजूद थी। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो युवक भिवानी से दादरी अप्रोच रास्ते से होते हुए उत्तराखंड में अवैध बिक्री के लिए शराब ले जा रहे हैं। फिलहाल वे बौंदकलां के कच्चे रास्ते से होकर गुजरेंगे और इनमें एक स्विफ्ट कार पुलिस नाके की रैकी कर रही है जबकि उत्तराखंड नंबर प्लेट की क्रेटा में शराब रखी हुई है।
टीम ने सूचना के आधार पर बौंदकलां नहर पुलिया पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। कुछ देर बाद रोहतक की ओर से एक स्विफ्ट आई और उसके पीछे एक उत्तराखंड की कार दिखाई दी। पुलिस टीम ने दोनों गाड़ियों को नाके पर रुकवा लिया और चालकों से पूछताछ की। इसमें स्विफ्ट चालक ने अपनी पहचान भिवानी जिले के गांव जोगी ढाणा निवासी कर्ण सिंह उर्फ विक्की व क्रेटा चालक ने दादरी जिले के गांव घिकाड़ा निवासी दीपक के रूप में बताई।
बाद में पुलिस ने दोनों गाड़ियों की तलाशी ली। दोनों चालकों व स्विफ्ट से कोई नशीली चीज बरामद नहीं हुई। इसके बाद क्रेटा की तलाशी ली गई तो डिक्गी में 34 प्लास्टिक के कट्टे रखे मिले और इनमें अंग्रेजी शराब की 816 बोतलें पाई गई। पुलिस के लाइसेंस मांगने पर आरोपी दिखाने में असमर्थ रहे। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी व शराब जब्त कर ली और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बौंदकलां पुलिस के हवाले कर दिया।

Comments are closed.