Daler Singh From Amritsar Went To America Donkey Route Spent 20 Days In Panama Forest – Amar Ujala Hindi News Live

परिवार के साथ अमेरिका से डिपोर्ट हुआ दलेर सिंह।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमेरिका में डोंकी रूट के जरिये गए अमृतसर दलेर सिंह भी बुधवार को 104 भारतीयों के साथ भारत लौटे हैं। मिन्नी बस चलाने वाले गांव सलेमपुर के दलेर सिंह गांव के नजदीक स्थित गांव कोटली के एजेंट सतनाम सिंह के झांसे में ही फंसकर अमेरिका गया था। उसने अमेरिका जाने के लिए 60 लाख रुपये दिए थे, जबकि उसकी बात 45 लाख रुपये में हुई थी। एजेंट ने उसे ब्राजील में किडनैप करवा दिया और 15 लाख रुपये की मांग परिवार के समक्ष रख दी।

Comments are closed.