Damoh Collector Reached District Hospital Patient Said Sir Wait For Five Minutes See How Many Mosquitoes Bite – Damoh News – Damoh News:जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, मरीज बोले

सब्जी चखते कलेक्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सर पांच मिनट ठहरिए देखिए कितने मच्छर आपको काटते हैं। यह कहना था उन मरीजों का जो जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और जब कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को उन्होंने जिला अस्पताल में देखा तो अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। कलेक्टर कोचर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो मरीजों ने समस्याएं गिनाना शुरू कर दिया। मरीज वार्ड से निकलकर कलेक्टर के पास पहुंचे और वार्ड की स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने मरीजों को वितरित होने वाले खाने को भी चखा।
इस दौरान जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय के साथ अन्य डाक्टर भी मौजूद रहे। सिविल वार्ड निवासी एक मरीज ने कलेक्टर से कहा, सर वार्ड का एसी खराब है। मच्छर इतने हैं कि यदि आप वार्ड में पांच मिनट रुकेंगे तो आपको 10 मच्छर जरूर काट लेंगे। हर्षिता चौरसिया ने कहा, गंदी चादर पर मरीज लेट रहे हैं। चादर भी नहीं बदली जा रही। ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा। वार्ड में पलंग की कमी सहित अन्य समस्याओं से मरीजों ने अवगत कराया।
कलेक्टर बोले- ये सब्जी मरीज कैसे खाएंगे
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भोजन ट्रॉली रोककर कर्मचारियों से पूछा कि मीनू के अनुसार खाना है की नहीं, सलाद है की नहीं खाने में सलाद नहीं थी। उन्होंने सब्जी चखकर देखी और पूछा किसने बनाई है यह इतनी मिर्च मसाला, तेल वाली सब्जी मरीज कैसे खाएंगे। मरीज के हिसाब से खाना होना चाहिए। सलाद नहीं होने पर प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह से कहा कि जितने मरीज हैं, उनकी संख्या से ज्यादा सामग्री होना चाहिए। भले ही बच जाए, कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने मीनू के मुताबिक मरीज की रुचि के अनुसार स्वादिष्ट भोजन बनवाने निर्देश दिए।
प्रबंधक को व्यवस्थाएं सुधारने निर्देश दिए
हॉल के पास स्ट्रैचर पर मरीज को लेटा देख कलेक्टर ने परिजन से पूछा क्या आप लोग स्ट्रैचर खीचकर लाए हैं। तो मरीजों ने कहा हां ऊपर से आए हैं, जिस पर वार्ड बॉय बुलाने कहा। मरीज बारेलाल निवासी पिपरिया के परिजन ने बताया कि 800 रुपये सीटी स्कैन के लगे हैं। सीएस ने बताया कि बीपीएल वालों को फ्री है, लेकिन मरीज के पास पात्रता पर्ची होने पर 800 रुपये वापस कराने कहा। महिला वर्षा रजक ने बताया कि मेरा बच्चा एसएनसीयू में उसकी जानकारी नहीं दी जा रही है, क्या स्थिति है। जिस पर सीएस डॉ. राकेश राय को महिला की समस्या सुनने कहा।

Comments are closed.