Damoh Dispute Between Two Parties, One Youth Was Attacked With A Knife And Thrown Into The Pond – Damoh News

जिला अस्पताल में घायल
विस्तार
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकेश नायक कॉलोनी में शनिवार रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में एक युवक पर चाकू और तलवार से हमला कर उसे तालाब में फेंक दिया गया। परिजन उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहीं, दूसरे पक्ष का एक युवक भी घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा, जिस पर भी परिजनों ने चाकू से हमले का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहले पक्ष से अतुल रैकवार नामक युवक घायल हुआ, जिसे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल के भाई हेमंत रैकवार ने बताया कि नवरात्रि के समय अतुल का मुकेश नायक कॉलोनी के साहू समाज के युवकों से विवाद हुआ था। शनिवार रात, जब उसका भाई तालाब के पास खड़ा था, तभी कमू साहू, दामू साहू, भूपेंद्र, राहुल पटेल समेत लगभग 10 युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जब परिवार के लोग उसे बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने कमला रैकवार और चंदा रैकवार पर भी हमला कर दिया और अतुल को तालाब में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। किसी तरह से अतुल को तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
दूसरे पक्ष के पारस रैकवार ने बताया कि उसके दोस्त राहुल पटेल पर अतुल रैकवार और हेमंत रैकवार ने चाकू और तलवार से हमला किया और उसे भी तालाब में फेंक दिया। दोनों पक्षों के करीब पांच लोग घायल होकर जिला अस्पताल पहुंचे।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई आनंद सिंह अस्पताल पहुंचे और दोनों पक्षों से जानकारी ली। टीआई आनंद सिंह ने बताया कि एक पक्ष से अतुल रैकवार और दूसरे पक्ष से राहुल पटेल घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं। तालाब में फेंकने की बात सही नहीं है, क्योंकि दोनों ही पक्ष तालाब के किनारे खड़े थे। डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार है, इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

Comments are closed.