Damoh News: सरकारी अस्पताल का हाल, गर्भवती को न स्ट्रेचर मिली और न व्हीलचेयर, बॉटल पकड़े खड़ी रही दूसरी महिला
जेठानी पूजा ने बताया कि देवरानी कोआठ माह का गर्भ है दोपहर से ब्लीडिंग हो रही थी। हटा अस्पताल लेकर गए तो वहां से जिला रेफर कर दिया था। यहां आए तो एंबुलेंस से उतरने के बाद गेट से पैदल ही हॉल तक ले गए बॉटल हमने पकड़ ली
Source link
