
पहाड़ी पर मौजूद शिला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह शहर की तीन पहाड़ियों के बीच में नौगजा पहाड़ी सबसे ऊंची है। यहां रखी एक शिला बड़ी रहस्यमय है, क्योंकि आसपास कहीं पत्थर का नामों निशान नहीं है। वहां यह शिला मौजूद है। शिवा जी घोड़े से जुड़ी किवदंती भी यहां प्रचलित है। इसका शिखर समुद्र तल से 432 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। दमोह दीपक पुस्तक के अनुसार सन् 1900 से पहले भी इस पहाड़ी को नौगजा पहाड़ी के नाम से ही जाना जाता है। इस पहाड़ी के ऊपर एक विशाल शिला रखी हुई है, जिसकी लंबाई करीब 12 फीट और चौड़ाई 6 फीट है। इस शिला के नीचे एक विशाल गुफा भी बनी हुई है। उसके अंदर इतनी जगह है कि 15 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

Comments are closed.