Damoh News: Beautification Of Railway Station Under ‘amrit Bharat Yojana’ Is A Threat To Greenery – Damoh News
दमोह के रेलवे स्टेशन पर ‘अमृत भारत योजना’ के तहत सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है, लेकिन हरियाली उजाड़ी जा रही है। रेलवे द्वारा पहले अधिकारियों के क्वार्टर बनाने के लिए बीते साल 400 पेड़ों को काट दिया गया। अब स्टेशन के बाहर लगे 70 साल पुराने 10 पेड़ों को काटने की तैयारी चल रही है। इस तैयारी के चलते आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन से हरियाली गायब हो जाएगी।

Comments are closed.